—टीम इंडिया की जीत के लिए उतारी मां गंगा की आरती, ‘ चक दे इंडिया’ के लगे जयकारे
वाराणसी,21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर विजय प्राप्त करे इस कामना के साथ अस्सीघाट पर मां गंगा की आरती उतारी गई। देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना करते हुए नमामि गंगे के सदस्यों ने घाट से ही भारतीय टीम का हौसला भी बढ़ाया। ।
नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज व आमजन के साथ एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद भी किया गया। इस दौरान घाट पर भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा हमारा भारत जीतेगा, बढ़ते चलो के गगन भेदी नारे भी गूंजते रहे। राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय टीम एशिया कप टी—20 में अब तक अजेय है । उसने अपने सभी लीग मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई है। क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है। 140 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर है। भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
