RAJASTHAN

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में जारी रहेगा हल्की बारिश दौर, पश्चिम में शुष्क रहेगा मौसम

माैसम

जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश में रविवार को आधा दर्जन शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बाकी शहरों में मौसम शुष्क रहा। आगामी तीन दिन दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और धूप खिली। दिनभर उमस और गर्मी से आमजन परेशान नजर आया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को पूर्वी राजस्थान में कही कही पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम व कहीं-कहीं पर भारी तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई । राज्य में सर्वाधिक बारिश भोपालसागर (चित्तौडगढ़) में 85 मिमी दर्ज हुई। रविवार को सबसे ज्यादा प्रतापगढ़ के दलोत में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा झालावाड़, राजसमंद और सलुम्बर सहित अन्य कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर 9015 क्यसेक पानी की निकासी बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर रविवार को 9015 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। बांध का गेट नम्बर 9 को एक और 10 को आधा मीटर खोलकर पानी की निकासी की गई। त्रिवेणी 3 मीटर पर बह रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top