Uttar Pradesh

गंगा घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम, 5000 जवानों की तैनाती : एसपी

एसएसपी सोमेन बर्मा।

मीरजापुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र और आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर गंगा घाटों व मेला क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मां विंध्यवासिनी मंदिर परिक्रमा पथ, कोतवाली मार्ग, पक्का घाट, पुरानी वीआईपी व नई वीआईपी मार्ग सहित विभिन्न स्थानों का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस बल को सतर्क रहने, सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी की निगरानी बढ़ाने और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 5000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीआरएफ और नाव पीएसी की तैनाती की गई है।

इसके अलावा 150 अतिरिक्त विशेष पुलिस कर्मियों को भी घाटों पर लगाया गया है। नॉर्मल पुलिस बल के साथ-साथ एटीएस, आरएएफ और इंटेलिजेंस यूनिट की टीमें भी सक्रिय हैं। कुछ विशेष टीमें सादे वेश में निगरानी कर रही हैं, जबकि सोशल मीडिया सर्विलांस टीम भी तैनात है जो हर गतिविधि पर नजर रख रही है।

एसपी ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top