RAJASTHAN

जयपुर में सोमवार से भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन

जयपुर में सोमवार से भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन

जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति जयपुर की ओर से 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक रामलीला का मंचन रामलीला मैदान, न्यू गेट, जयपुर पर होगा।

श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति (रजि.) जयपुर के अध्यक्ष नवनीत मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 22 सितम्बर को गणेश पूजन और नारद मोह लीला से होगी। इसके बाद राम जन्म, अहिल्या उद्धार, ताड़का वध, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर से लेकर लंका विजय और राम राज्याभिषेक तक सभी प्रमुख प्रसंग मंचित होंगे। 25 सितंबर को विशेष आकर्षण रहेगा, जब श्री राम की भव्य बारात प्राचीन श्रीरामचंद्रजी मंदिर, चांदपोल बाजार से निकलेगी और छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। इस दौरान शहरवासी बारात का स्वागत करेंगे।

2 अक्टूबर को विजयादशमी पर 51 फुट ऊंचे रावण का दहन होगा, जो इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके साथ ही स्वचालित झांकियां, चित्रकला प्रदर्शनी, मेहंदी कार्यक्रम, रामायण पात्र वेशभूषा प्रतियोगिता तथा नवदुर्गा झांकी भी आयोजित की जाएगी। बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी मेले का हिस्सा होंगे।

वहीं श्री राम मंदिर प्रन्यास आदर्श नगर के तत्वावधान में श्री राम मंदिर परिसर में श्री रामलीला का आयोजन होगा। प्रन्यास के सचिव अनिल खुराना ने बताया कि सोमवार को रात्रि 8.30 बजे श्री गणेश पूजन के साथ श्री राम लीला आरंभ होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू लाल गुरनानी होंगे । विशिष्ट अतिथि पार्षद स्वाति परनामी, ऋतु मोतियानी ,नीरज अग्रवाल और महेश कलवानी होंगे ।

श्री रामलीला का मंचन कोटा की सुप्रसिद्ध सुरभि कला केंद्र द्वारा किया जा रहा है। इस रामलीला में महिलाएं भी अभिनय करेंगी । इस बार श्री राम लीला के मंचन में कॉलर माइक लगाए गए हैं। लाइट और साउंड की विशेष व्यवस्था की है । कलाकारों ने रूप सज्जा और वस्त्र विन्यास पर विशेष कार्य किया है । प्रभावी मंचन के लिए कई दिनों तक रिहर्सल की है ताकि श्रद्धालुओं को आनंद आए । दर्शकों के लिए कुर्सियों पर बैठ कर श्री राम लीला देखने की व्यवस्था है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top