

अलवर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर में रविवार को नमो युवा मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान वन मनातरी संजय शर्मा भी मौजूद रहे। मैराथन कंपनी बाग शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर प्रताप ऑडिटोरियम तक आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मैराथन में युवाओं की भागीदारी ने माहौल को जोश और ऊर्जा से भर दिया। आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्वयं भी युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश युवाओं की शक्ति को नई दिशा दे रहा है। देश का युवा आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा हैं। इस तरह के आयोजनों से युवा न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, एकता और देश सेवा का जज़्बा भी मजबूत होता है।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेलों और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें। प्रताप ऑडिटोरियम पर मैराथन का समापन हुआ, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन और आयोजकों की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
