
काेटा, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कोटा-बूंदी रोड स्थित मां टाउनशिप के पास रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। चलती हुई एक रोडवेज बस में अचानक इंजन से धुआं उठने लगा। स्थिति को भांपते हुए बस चालक ने तुरंत बस को रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया। आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
ड्राइवर और कंडक्टर ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और विकराल हो गई। तुरंत सूचना मिलने पर नगर निगम अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
कोटा डिपो के अधिकारी मनीष सुमन ने बताया- बस अजमेर डिपो की थी और अजमेर से आ रही थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। गियर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं उठने लगा, और हल्की आग देखकर ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया। मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए थे। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने का कारण सामने आया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
