
जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन आज जयपुर ग्रामीण के गोविन्दगढ ब्लॉक की सामोद सीएचसी में किया गया।
गोविन्दगढ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डाॅ मुकेश बैरवा ने बताया कि स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार की थीम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर शिविर में ग्रामीणजन लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को सही पोषित आहार के लिये प्रेरित कर एनीमिया से बचाना है। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को ईएनटी नेत्र रक्तचाप मधुमेह केंसर गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच टीकाकरण सेवाएं एनीमिया का स्तर टेलीमांनस सुविधाएं टीबी जांच सिकल सेल एनीमिया विशेष परामर्श दिया गया।
सामोद सीएचसी प्रभारी डाॅ नरेन्द्र कुमार सैनी, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रदीप कुमार बारी, सर्जरी विभाग डाॅ बरखा गुर्जर, स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ योगेन्द्र सैनी, नाक कान गला डाॅ कृष्ण मुरारी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ सुनिता चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ राजकुमार जनरल मेडिसिन द्वारा शिविर में आने वाले लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर सिरोही और जालौर में भी विशेष चिकित्सा शिविर लगाए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
