
बीकानेर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के श्रीडूंगरगढ़ से बीजेपी विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि अब पूनरासर का हनुमान मंदिर भी अयोध्या व सालासर की तर्ज पर भव्य बनेगा। श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट (कोलकाता) ट्रस्टियों की ओर से रविवार काे आयाेजित अपने अभिनंदन समाराेह में सारस्वत ने यह बात कही।
उन्हाेंने कहा कि विधायक होने के नाते मेरा यह फर्ज है कि क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय धार्मिक स्थलों पर मेलों के दौरान सरकार और प्रशासन की अच्छी व्यवस्था रहे जिसमें पूनरासर धाम बीकानेर ही नहीं देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों की बहुत अधिक आस्था का केन्द्र हैं। ताराचंद ने कहा कि उनकी ह्दय की गहराई से इच्छा है कि पूनरासर धाम भी अयोध्या के राम मन्दिर और बालाजी के समान भव्य मन्दिर बने।
ट्रस्ट के प्रतिनिधि मोटू महाराज हर्ष, सम्पत पारीक, तुलसीदास पुरोहित, रमेश कुमार व्यास, सुभाष आचार्य व डाॅ गिरिराज हर्ष और विभिन्न सेवा समितियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि ताराचंद सारस्वत द्वारा इस वर्ष 2025 के भादवा मेला में सहयोग किया, जिसके फलस्वरूप मेले के दौरान प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। प्रशासन के सहयोग के कारण तीन दिन चलने वाले मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने आसानी से पूनरासर हनुमान जी के दर्शन किए। ट्रस्ट प्रतिनिधियों के अनुसार विधायक ताराचंद के सहयोग के कारण ही श्री डूंगरगढ़ के उपखंड अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने ट्रस्ट का लगभग एक माह तक सकारात्मक सहयोग किया जिसके कारण श्रद्धालुओं को बिना भगदड़ के आराम से पूनरासर हनुमान जी के दर्शन का लाभ प्राप्त हो सका।
अभिनन्दन समारोह में अभिनन्दन पत्र का वाचन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के उप कुलसचिव डाॅ गिरिराज हर्ष ने किया तथा समारोह में परायण समिति के महेंद्र चूरा, राजकुमार व्यास, रामचंद्र आचार्य, मारूति जनसेवा ट्रस्ट के गोविन्द लाल व्यास, रोहित व्यास, वेद नारायण व मनमोहन व बाल मुकन्द सेवा समिति के चन्द्र शेखर हर्ष, सरजू नारायण पुरोहित, किशोर व्यास, बालकिशन व्यास, अशोक रंगा व नारायण भादानी ने मेले के दौरान ताराचंद सारस्वत द्वारा दिए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
