मुंबई, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर जिले के सफाले क्षेत्र में अचानक लगी भीषण आग से बाजार की छह दुकानें जलकर राख हो गईं। आग सबसे पहले एक बेकरी शॉप में लगी और फिर तेजी से पास की अन्य दुकानों तक फैल गई। इस हादसे में चिकन शॉप, केक शॉप, एक सलून, डिवाइन डेयरी और डिवाइन मोबाइल ज़ोन पूरी तरह खाक हो गए। दुकानों में रखा पूरा सामान जलने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शुरुआती अनुमान है कि शॉर्टसर्किट से आग लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
