Haryana

हरियाणा में खाेले जाएंगे वीटा के दाे हजार बूथ

-आधा दर्जन विभागों के साथ जल्द होगी उच्च स्तरीय बैठक-हरियाणा के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में खुलेंगे वीटा के बूथ

चंडीगढ़, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के संकल्प को पूरा करने के लिए डेयरी फेडरेशन के ब्रांड वीटा का विस्तार करने की तैयारी में जुट गई है। सेवा पखवाड़ा के दौरान ही जल्द उच्च स्तरीय बैठक की योजना तैयार की जा रही है, जिसमें प्रदेश के आधा दर्जन विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में हरियाणा में 670 बूथों को विस्तार देते हुए 2000 वीटा बूथ तक पहुंचाने पर मंथन किए जाने की संभावना है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में सहकारिता विभाग की भागीदारी बढ़े व युवाओं के लिए अधिक अवसर उपलब्ध हों, इसके लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। बीते दिनों ही सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने घोषणा की थी कि डेयरी फेडरेशन व दिल्ली दुग्ध योजना के संयुक्त प्रयास से वीटा के आधा दर्जन उत्पाद अब दिल्ली में डीएमएस के 600 बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। इस बड़े निर्णय के बाद अब वीटा उत्पादों को प्रदेश में ही विस्तार देने को लेकर सरकार गम्भीर नजर आ रही है। वर्तमान में वीटा के 670 बूथ संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें 49 बूथ वर्ष 2025 में ही आबंटित किए गए हैं। 86 बूथ अलाट करने की प्रक्रिया चल रही है। हरियाणा के सरकारी कालेजों तथा विश्वविद्यालयों में वीटा बूथों की स्थापना को लेकर दोनों विभाग गम्भीर नजर आ रहे हैं। सहकारिता विभाग की इस योजना को अमली रूप देने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कॉलेज के प्रिंसिपलों से सहमति मांगी है, जिसमें कॉलेज में वीटा बूथ की स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध करवाने पर सहमति दी जाएगी। प्रदेश के 185 सरकारी कॉलेज में से 42 कॉलेजों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। वहीं 97 एडिड कॉलेज में से नौ कॉलेजों ने ही अपना सहमति पत्र भेजा है। अन्य कॉलेजों द्वारा अगले सप्ताह में सहमति पत्र भेजे जाएंगे। मुख्यालय की तरफ से सहमति न देने वाले कालेज, यूनिवर्सिटीज को निर्देशित किया गया है कि वो इसपर शीघ्र अपनी स्थिति स्पष्ट करें। अभी तक रेवाड़ी, अंबाला, कुरूक्षेत्र, फतेहाबाद तथा पलवल जिलों के कॉलेजों से सहमति नहीं मिली है। कॉलेजों में खुलने वाले वीटा बूथ पर ब्रांड के तहत हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा दूध, दही, घी, पनीर, लस्सी, काजू पीनी, कलाकंद, खीर और फ्रूटी जैसे डेरी उत्पाद उपलब्ध करवाएगा, जिन्हें वीटा बूथों पर बेचा जाता है।

वर्जन——

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में हर विभाग आमजन को आत्मनिर्भरता से जोड़ने व अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी चाहते हैं कि प्रदेश में वीटा बूथों की संख्या में इजाफा हो और यह 2000 बूथों के आंकड़े को पार कर ले। इसके लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं। जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की जाएगी। इस बैठक में संबंधित शहरों एवं विभागों में खाली साइटों के बारे में रिपोर्ट ली जाएगी। जिसके आधार पर वीटा के बूथों का विस्तार किया जाएगा।

डॉ. अरविंद शर्मा, सहकारिता मंत्री

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top