Chhattisgarh

अंबिकापुर में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मिनी मैराथन, नशामुक्त समाज के लिए लिया संकल्प

सेवा पखवाड़ा
सेवा पखवाड़ा
सेवा पखवाड़ा
सेवा पखवाड़ा

अंबिकापुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को सरगुजा जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान थीम पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। लरंग साय चौक से दौड़ की शुरुआत सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और नगर निगम महापौर मंजूषा भगत ने हरी झंडी दिखाकर की।

मैराथन प्रतापपुर चौक होते हुए गांधी स्टेडियम पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि नशा विनाश की जड़ है, यह व्यक्ति के साथ-साथ परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है जब सभी मिलकर सामूहिक प्रयास करें। महापौर मंजूषा भगत ने अपने संबोधन में कहा कि नशा शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी घातक है। इसके कारण सड़क दुर्घटनाएं, अपराध और पारिवारिक विवाद बढ़ते हैं, इसलिए जन-जागरूकता बेहद आवश्यक है।

इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक व्हीके उके ने नशामुक्ति से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली और कॉलेज छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक, पुलिस विभाग, शिक्षक-प्राध्यापक, व्यायाम शिक्षक, जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर तहसीलदार अंबिकापुर उमेश्वर बाज और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक रामकुमार सिंह भी मौजूद रहे। अंत में आभार प्रदर्शन उप संचालक व्ही.के. उके ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top