Bihar

23-24 सितंबर को होगा ऐतिहासिक सीताकुंड महोत्सव

सीताकुंड धाम का मुख्य द्धार
सीताकुंड धाम स्थित मंदिर

पूर्वी चंपारण,21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के चकिया प्रखंड क्षेत्र के पीपरा स्थित ऐतिहासिक सीताकुंड धाम पर पर्यटन विभाग द्वारा आगामी 23 एवं 24 सितंबर को सीताकुंड महोत्सव मनाया जाएगा। मान्यताओं के अनुसार मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम एवं माता जानकी के विवाहोपरांत बारात के जनकपुर से अयोध्या लौटते समय त्रेता युग में बारात का ठहराव सीताकुंड में हुआ था, जहां माता जानकी के कंगन खोलने का रस्म यहां हुआ था। साथ ही माता ने गिरजा नाथ महादेव की यहां पूजा अर्चना की थी। चैत्र नवरात्रि के समय यहां विशाल मेला का आयोजन होता है, जहां जिला के अलावे पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु भी पहुंचते हैं।

विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा सीताकुंड महोत्सव का आयोजन कराए जाने से यहां की प्रसिद्धि बढ़ेगी। बताया कि 13 करोड़ की राशि से सीताकुंड का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य कराया जा रहा है। कहा कि उनका प्रयास है कि सीताकुंड धाम को राष्ट्रीय पहचान दिलाया जाए ताकि जो श्रद्धालु इस रास्ते से होकर अयोध्या में श्रीराम का दर्शन करने जाएं,वो यहां भी आएं।

बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 23 को सुबह 10 बजे विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगोली,पेंटिंग, वाद विवाद एवं प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 6 बजे पर्यटन मंत्री राजू सिंह द्वारा विधायकगण एवं जिलाधिकारी की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। शाम 6.30 बजे डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा शंख वादन किया जाएगा। शाम 7.30 बजे रामलीला की प्रस्तुति होगी एवं शाम 8.20 बजे प्रसिद्ध कलाकार अजीत आनंद द्वारा जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी। वही 24 को शाम 6 बजे सांसद राधामोहन सिंह, मंत्री एवं विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर महोत्सव के द्वितीय सत्र का उद्घाटन किया जाएगा। शाम 6 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद शाम 8 बजे भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक एवं कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की प्रस्तुति होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top