नालंदा, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड अंतर्गत गोसाई बिगहा में रविवार को डेंगू का एक रोगी मिला है। उनका जांच सदर अस्पताल बिहारशरीफ में किया गया था ।
रोगी उक्त गांव के बच्चू यादव के 16 वर्षीय पुत्र संजय कुमार है।जो ग्यारवीं कक्षा का छात्र है। इसको लेकर रविवार कोजिला मलेरिया कार्यालय नालंदा के जिला वेक्टर वॉर्नडिजिज के नियंत्रण पदाधिकारी डॉराम मोहन सहाय ने उक्त डेंगू मरीज के घर केआस-पास टेक्निकल मालाथियॉन फॉगिंग एवं लार्वा साइडल स्प्रे कराने का निर्देश हरनौ त
पी एचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉराजीव रंजन सि न्हा को दिया है। वहीं प्रभारीचिकित्सा पदाधिकारी डॉ सि न्हा ने बताया कि प्रखंड के गोखुलपुर , महथवर समेत अन्य गां व में छः केस मिला था ।सभी की स्थिति फिलहाल ठीक है।यह नया रोगी मि ला है।उधर रोगी के परिजन ने बताया कि दस दिनोंसे संजय को तेज बुखार था । उक्त अस्पता ल में 21सितंबर को जांच करवाये जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्लेटलेट्स की संख्या 1.5 लाख प्रति माइक्रो लीटर बना हुआ है।जो खतरे से बाहर बताया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
