
हाथरस, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । क्षेत्र में आलू की बुवाई के मौसम में डीएपी की बढ़ती मांग का फायदा उठाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसानों को नकली डीएपी बेचकर उनसे ज्यादा पैसे वसूले गए।
बेदई के नगला देवा गांव के किसान सोहन सिंह को 18 बोरी डीएपी की जरूरत थी। सहकारी समितियों से खाद नहीं मिलने पर मुरसान मार्ग पर एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। इस व्यक्ति ने डीएपी दिलाने का वादा किया। सोहन सिंह ने 18 बोरी, उनके एक गांव वाले ने 15 बोरी और एक रिश्तेदार ने 14 बोरी खाद खरीदी। घर पहुंचकर जब बोरों को खोला गया तो पता चला कि सभी 49 बोरे नकली डीएपी से भरे थे। धोखाधड़ी करने वालों ने इफको कंपनी का लेबल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले बोरों का इस्तेमाल किया था। एसडीएम मनीष चौधरी ने कहा कि किसानों को डीएपी उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नकली खाद बेचने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
