
सिवनी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी और निगरानी के लिए सिवनी पुलिस ने शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को बड़े पैमाने पर नाइट कांबिंग ऑपरेशन चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के नेतृत्व में रात 12 से सुबह 5 बजे तक हुई इस कार्रवाई में 116 पुलिसकर्मी, जिनमें 03 राजपत्रित अधिकारी व सभी थाना/चौकी प्रभारी शामिल रहे।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेंद्र जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान 08 स्थाई व 37 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। इसके साथ ही 44 निगरानी बदमाश, गुंडा-बदमाश और संदिग्धों की चेकिंग की गई। कार्रवाई के दौरान जिलेभर में होटल, ढाबा, लॉज, धार्मिक स्थल सहित 145 से अधिक संदिग्ध वाहनों की भी जांच की गई।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
