
सिवनी, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । देश में सबसे अधिक 785 टाइगरों वाला मध्य प्रदेश अब अन्य राज्यों को बाघ उपलब्ध कराएगा। बांधवगढ़, पेंच और कान्हा टाइगर रिज़र्व से चुने गए 10 टाइगरों को जल्द ही ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा। इनमें राजस्थान को 3, छत्तीसगढ़ को 4 और ओडिशा को 3 टाइगर मिलेंगे।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल. कृष्णा मूर्ति ने रविवार को बताया कि राजस्थान को 3, छत्तीसगढ़ को 4 और ओडिशा को 3 बाघ दिए जाएंगे। इनमें नर-मादा की जोड़ियाँ भी शामिल होंगी ताकि संख्या बढ़ने के साथ-साथ जीन पूल भी मजबूत हो। प्रदेश में बाघों की संख्या वर्तमान में 785 है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। संख्या बढ़ने के कारण टेरेटरी संघर्ष बढ़ रहा है, इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की मंजूरी के बाद ट्रांसलोकेशन शुरू होगा। पूरी प्रक्रिया पर अधिकृत पशु चिकित्सक और वन अधिकारियों की निगरानी रहेगी। खर्च संबंधित राज्य ही वहन करेंगे। खास बात यह है कि अक्टूबर 2025 में मध्यप्रदेश में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र होगा, जिसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा के वन अधिकारी आकर बाघों की देखभाल, ट्रैकिंग और संरक्षण से जुड़े अनुभव प्राप्त करेंगे।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
