Madhya Pradesh

मंदसौर : गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का उसके परिजनों ने किया अपहरण, पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का उसके परिजनों ने किया अपहरण, पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

– पति से अलग लिव इन में रह रही थी महिला

मंदसौर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले में शनिवार की रात को गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। ये लोग उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए। वहां मौजूद एक युवती ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे आरोपियों ने धक्का दे दिया। एक आरोपी के हाथ में कट्टा भी था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। खानपुरा के भावसार धर्मशाला में महिलाएं और युवतियां गरबा की प्रैक्टिस कर रही थीं। तभी 4 युवक और दो महिलाएं वहां पहुंची और गरबा कर रही महिला को पकड़ लिया। वे उसे अपने साथ ले जाने लगे। वहां मौजूद सभी लोग डरकर पीछे की तरफ भाग गए। सिर्फ एक युवती उसे बचाने आगे आई, लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसे धक्का दिया और मारपीट की। आरोपी महिला को गलियों में घसीटते हुए अपने साथ जबरदस्ती ले गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करा दी। चेकिंग के दौरान शामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवासा में गाड़ी को रुकवाया। इसमें से महिला को बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार महिला को ले जाने वाले लोगों में ससुराल और पिहर दोनों पक्षों के लोग थे जिसमें महिला की मां भी शामिल थी।

पति को छोड़ लिव इन में रह रही थी महिला

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि गरोठ थाना क्षेत्र के चचावदा साठिया गांव की निवासी महिला अपने पति को छोड़कर पिछले 3 महीने से यश नाम के युवक के साथ मंदसौर के भावसार धर्मशाला खानपुरा क्षेत्र में लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। शनिवार रात महिला के परिजन गरबा पंडाल पहुंचे और उसे अगवा कर वैन से अपने साथ ले जा रहे थे। फिलहाल, दो महिलाओं समेत 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

मामले में एसपी ने बताया- पूरे शहर में नाकाबंदी की

एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया, कोतवाली में सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया है। उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर शहर से बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। हमने तमाम थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की। इसी दौरान शामगढ़ थाने से चंदवासा चौकी पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी ली तो उसमें आरोपियों सहित पीड़ित महिला मौजूद थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपियों से एक पिस्टल जब्त की गई है।

महिला का कथन

पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति की शराब पीने और मारपीट करने की आदतों से तंग आ गई थी। वह यश के साथ ही रहना चाहती है, जिसके लिए उसके परिजन तैयार नहीं है। वहीं महिला के गांव चचावदा साठिया के लोगों ने बताया कि महिला गलत बोल रही है उक्त महिला का विवाह भानपुरा क्षेत्र के लोटखेडी गांव में किया गया था जो क‍ि अच्छा परिवार है और जिससे शादी हुई वह युवक शराब भी नहीं पीता है।

इन्हें किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मामले में आरोपी रामचंद्र पिता मांगीलाल मेहर, मनीषा उर्फ बंटी पति रामचंद्र मेहर, कमलेश उर्फ घोटा पिला बसतीलाल मेहर, फकीर चंद पिता मांगीला मेहर, शंभुलाल पिता प्रभुलाल मेहर, श्यामाबाई पति श्यामलाल मेहर सभी निवासी चचावदा साठिया थाना गरोठ मदंसौर व दिनेश पिता रतनलाल गुर्जर निवासी भुनकी हतुनिया थाना गरोठ को गिरफ्तार कर धारा 140 (1), 140 (3), 329(4),332 (बी), 333,351 (3), 3(5), बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top