
चार आयु वर्ग में हुई साठ प्रतियोगिताएं, जैन हेरिटेज स्कूल केंपापुरा टीम ने पाया प्रथम स्थान
रोहतक, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एमडीयू के कैंपस स्कूल में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और संघर्षशीलता का पाठ पढ़ाते हैं। साथ ही तैराकी जैसे खेल धैर्य और साहस की मिसाल हैं। इस राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में देश-विदेश के नौ जोन से तीन सौ टीमों के लगभग सात सौ तैराकों ने हिस्सा लिया।
विशेष आकर्षण रहा विदेशी जोन, जिसमें खाड़ी देशों की तीस टीमों के 90 प्रतिभागियों ने भाग लेकर आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। कुल साठ प्रतियोगिताएं चार आयु वर्गों-अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में आयोजित की गईं। हर मुकाबले में खिलाडिय़ों की तकनीक, एकाग्रता और जज्बे ने दर्शकों को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता के टॉप इंस्टीट्यूट में 82 अंकों के साथ जैन हेरिटेज स्कूल केंपापुरा प्रथम तथा 66-68 अंकों के साथ मार्डन स्कूल बाराखंबा रोड, नई दिल्ली तथा डीपीएस नार्थ बैंगलोर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे। अंडर-11 वर्ग में सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई के संजीत एस बेस्ट तैराक चुने गए।
अंडर-14 वर्ग में लैंडमार्क स्कूल बिदाराहाल्ली के जस सिंह को बेस्ट तैराक का खिताब मिला। अंडर-17 वर्ग में जैन हेरिटेज स्कूल, केंपापुरा के शरण एस को बेस्ट तैराक चुना गया तथा अंडर-19 वर्ग में सत्य स्कूल साउथ सिटी, गुरुग्राम के अर्जुन सिंह को बेस्ट तैरार का खिताब मिला। इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
