नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने भारत में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिशिर ह्यूबर्ट रोजारियो और मोहम्मद तौहीदुर रहमान 2014 में वीजा लेकर भारत आए थे। लेकिन वीजा खत्म होने के बाद वापस नहीं गए और दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में रहकर नौकरी करने लगे। फिलहाल पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एफआरआरओ की मदद से आरोपितों को वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विजय बालियान, एसआई विक्रम की टीम को महिपालपुर इलाके में किराए पर घर की तलाश कर रहे कुछ संदिग्धों की सूचना मिली। हेड कांस्टेबल सतपाल और कांस्टेबल संजय को घर की तलाश कर रहे संदिग्धाें की पहचान कर उनकी जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया।
संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। पुलिस टीम ने तुंरत ट्रेप लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध व्यक्तियों पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे और गहन पूछताछ की। दोनों वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जांच में पता चला कि दोनों अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
