
– सतपाल जी महाराज के जन्मोत्सव पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन
कोलकाता, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज के ७५वें जन्मोत्सव के मौके पर समाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सिनियर सिटीजन्स फोरम के सहयोग से न्यूअलीपुर स्थित माता राज राजेश्वरी ज्योति मंदिर में स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट, ईसीजी तथा आंखों का परीक्षण किया गया। साथ ही जिनके आंखों की आपरेशन की जरूरत बताई गई उनके निःशुल्क आपरेशन की व्यवस्था कराई गई।
इस अवसर पर आश्रम प्रभारी महात्मा कालिंदी बाई ने कहा कि स्वस्थ्य तन एवं स्वस्थ्य मन एक मजमूत समाज एवं राष्ट्र की आधारशिला हैं, इसी बात को ध्यान में रखकर एक और जहां आज संत महात्माओं के प्रवचन एवं सत्संग के जरिए मानव के मन को साफ एवं सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से मानव अपने तन सुरक्षित रखेंगे।
इस अवसर पर संस्था की तरफ से सीनियर सिटीजन्स फोरम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव उत्थान सेवा समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप
