
-यूपी की राज्यपाल ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी
लखनऊ, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को देश एवं प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि नवरात्रि का पर्व भारतीय संस्कृति के हृदय में बसने वाला वह पर्व है, जो मनुष्य को आत्मानुशासन, अंतःकरण की शुद्धि और मन की एकाग्रता का पाठ पढ़ाता है।
उन्होंने कहा कि यह पर्व मातृशक्ति की उपासना के साथ-साथ हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा और आत्मबल का संचार करता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के नौ दिनों में साधना, संयम और श्रद्धा का जो मार्ग अपनाया जाता है, वह अंततः मानव जीवन को संतुलन, आत्मविश्वास और शुद्धि की ओर अग्रसर करता है।
—————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
