देहरादून, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से राजभवन में एक सिख प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने उनसे विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल के प्रयासों की सराहना करते हुए समाज में शिक्षा, सेवा और संस्कारों के प्रसार पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर निदेशक, दून इंटरनेशनल स्कूल डीएस मन, द एशियन स्कूल के मदनजीत जुनेजा एवं सीनियर एडवोकेट टीएस बिंद्रा उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
