Madhya Pradesh

मन्दसौर : शिवना नदी से एक ट्राली कचरा निकाला, पशुपतिनाथ मंदिर के घाटों को किया गया साफ

शिवना नदी से एक ट्राली कचरा निकाल, पशुपतिनाथ मंदिर के घाटों को किया साफ

मन्दसौर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले में शिवना प्रदूषण मुक्त अभियान के 63वें दिन श्रमदानियों द्वारा शिवना तट के आस पास वर्षा ऋतु में उग आई गाजर घांस को साफ कर नदी में बह कर आए कचरे को बाहर निकाला। इस दौरान एक ट्राली प्लास्टिक कचरा व गाजर घास श्रमदानियों द्वारा निकाली गई । 1 मई 2025 से निरंतर चलने वाले इस अभियान की सफलता में विधायक विपिन जैन का बड़ा योग दान रहा है। रविवार को श्रमदान के 63 वें दिन भी श्रमदानियों ने दो घंटा नदी के पानी से शिवना घाट को साफ किया।

इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि समय की मांग है कि हम अपने आसपास नदी, कुआं और तालाब को स्वच्छ रखें, उसमें प्लास्टिक कचरा व अन्य चीजें न डाले। जैन ने कहा कि शिवना नदी में अभी वर्षा का पानी आ रहा है और नदी अभी साफ और स्वच्छ निर्मल है, लेकिन शिवना नदी को हमें पूरे वर्ष भर साफ और स्वच्छ रखना है। उन्हाेंने हर मंदसौर वासी से अपील की है कि प्रति रविवार को प्रात: 7 से 9 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर आएं, क्योंकि शिवना नदी हम सभी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top