
ऊना, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट एवं ऊना जनहित मोर्चा के सौजन्य से आज ऊना के सुविधा पैलेस में आयोजित विशाल निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप में लोगों का सैलाब उमड़ा। सुबह से लेकर देर शाम तक सैकड़ों मरीजों ने देश के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया और निशुल्क दवाओं का लाभ उठाया। इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं की भव्य व्यवस्था देखकर लोगों ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। इस कैम्प में 650 से अधिक रोगीयों की जांच की ।
ऊना में हुए इस मेगा मेडिकल कैंप की सबसे खास बात यह रही कि देश के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं ऋषिकेश स्थित एम्स में हाल ही में भारत सरकार द्वारा बनाए गए अध्यक्ष डॉ. राज बहादुर, जो कि ऊना जिला के गौरव और धरतीपुत्र हैं, स्वयं कैंप में पहुंचे और मरीजों को निशुल्क सेवाएँ प्रदान कीं। उनके साथ पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सक भी पहुंचे, जिन्होंने विभिन्न रोगों की जांच और उपचार किया।
कैंप में हड्डी रोग, आंख, त्वचा और नाक-कान-गला (ईएनटी) से संबंधित रोगों के विशेषज्ञ मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. राज बहादुर, चंडीगढ़ सेक्टर-32 मेडिकल कॉलेज के त्वचा विभागाध्यक्ष डा. जी.पी. धामी, पीजीआई चंडीगढ़ की ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. जयवंती व उनकी टीम तथा पीजीआई से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एसएस पांडव व टीम ने मरीजों की जांच की और जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयाँ दी गईं।
कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने संस्था के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “एक तरफ हम संत लोग भगवा वस्त्र धारण करते हैं और दूसरी तरफ सफेद वस्त्रों में डॉक्टर होते हैं, जो वास्तव में संतों से भी बड़े हैं और परमात्मा का रूप माने जाते हैं।” उन्होंने डॉ. राज बहादुर को ऊना का गौरव बताते हुए कहा कि उनकी काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया मानती है और वह बेहद विनम्र व्यक्तित्व के धनी हैं।
बाबा बाल जी महाराज ने सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक राणा को बधाई देते हुए कहा कि इस नौजवान ने पीड़ित मानवता की सेवा को अपना संकल्प बनाया है और उनके नेतृत्व में संस्था लगातार प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचा रही है।
सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने बताया कि संस्था अब तक प्रदेश के कई हिस्सों में, विशेषकर ट्राइबल जिला लाहौल-स्पीति में, बड़े स्तर पर निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप आयोजित कर चुकी है। उनका कहना था कि “प्रदेश के हजारों रोगी इलाज के लिए पीजीआई या अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर होते हैं, लेकिन आज ऊना और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएँ उनके घर-द्वार पर ही उपलब्ध करवाई गईं।”
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
