HimachalPradesh

पंचायत चौकीदारों की तनख्वाह बढ़ाकर अब वापस ले रही सरकार : घनश्याम ठाकुर

मंडी जिला पंचायत चौकीदार संघ के पदाधिकारी।

मंडी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला पंचायत चौकीदार संघ की बैठक रविवार को माता भीमाकाली मंदिर परिसर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने की। पंचायत चौकीदारों ने प्रदेश सरकार द्वारा इनके वेतन में की गई 25 रूपए की बढ़ोतरी के बाद अब उसकी रिकवरी को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

पंचायत चौकीदार संघ जिला मंडी के प्रधान घनश्याम ठाकुर ने बताया कि मार्च 2024 में प्रदेश सरकार ने दिहाड़ीदार पंचायत चौकीदारों के वेतन में 25 रूपए दैनिक बढ़ोतरी की घोषणा की थी। पंचायत चौकीदारों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो गया था लेकिन अब एक साल बाद इसकी रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं। जब पंचायत चौकीदारों ने इसकी जांच पडताल की तो विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि यह अदायगी विभाग ने बीना नोटिफिकेशन के देना शुरू कर दिया था, जिसके तहत रिकवरी की जा रही है। इन्होंने सरकार से इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग उठाई है। इसके अलावा इन्होंने सेवानिवृति की उम्र को फिर से 58 की जगह 60 वर्ष करने की मांग भी उठाई है। साथ ही 12 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके पंचायत चौकीदारों को तुरंत प्रभाव से नियमित करने की गुहार भी प्रदेश सरकार से लगाई है।

मंडी जिला पंचायत चौकीदार संघ के सचिव राजकुमार ने कहा कि सरकार को सीएम चला रहे हैं या फिर पंचायती राज विभाग के अधिकारी, जो इस तरह के आदेश अपनी मर्जी से निकाले जा रहे हैं। उन्होंने सरकार और विभाग को चेतावनी दी है कि अगर सरकार इनकी मांगों को नहीं मानती है तो फिर आने वाले समय में ये कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे और बड़ा आंदोलन भी करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top