Delhi

हजारों बच्चों ने ‘विकसित भारत’ थीम पर अद्भुत चित्र बनाए : रेखा गुप्ता

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को महरौली के पुरातत्त्व पार्क में आयोजित कला शिविर में चित्रों को देखते मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को महरौली के पुरातत्त्व पार्क में आयोजित सामूहिक चित्रकला प्रतियोगिता (कला शिविर) में सम्मिलित हुई।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि हजारों बच्चों और सैकड़ों कलाकारों ने ‘विकसित भारत’ थीम पर जो अद्भुत चित्र बनाए वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक आत्मा और रचनात्मक ऊर्जा का सजीव प्रतिबिंब हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकास के साथ विरासत भी” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज चार पूर्ण रूप से जीर्णोद्धार किए गए स्मारक राष्ट्र को समर्पित किए गए हैं। यह पहल हमारी साझा धरोहर को भविष्य की पीढ़ियों तक सुरक्षित पहुंचाने का संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों में सामूहिक भागीदारी न केवल उत्साह को बढ़ाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि एकता ही वह शक्ति है जो राष्ट्र को प्रगति और गौरव की राह पर आगे ले जाती है।

इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा, विधायक गजेंद्र यादव उपस्थित रहे।

मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ का जो विजन देखा है, वो कलाकारों की कुचियों से जन मन के कैनवास पर बिखर रहा है। उन्होंने बताया कि इस कला शिविर में ट्रिपल तलाक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर, विकसित भारत तक की थीम को इस कला शिविर में रचनात्मक तरीके से उकेरा गया है।

मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग की तरफ से पुरातत्व पार्क महरौली में आयोजित इस ‘विकसित भारत कला शिविर’ में 1000 बाल एवं 75 युवा चित्रकारों द्वारा कला का प्रदर्शन किया जा रहा है

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top