Assam

जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर पर कल भी सरूसोजाई में श्रद्धांजलि दी जा सकेगी : मुख्यमंत्री

Zubeen Garg

गुवाहाटी, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को घोषणा की कि गायक जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर सोमवार को भी भोगेश्वर बरुवा स्टेडियम, सरूसोजाई में रखा जाएगा, ताकि प्रशंसक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रात भर यह स्थल आमजन के लिए खुला रहेगा, क्योंकि हजारों की संख्या में लोग अब भी अपने प्रिय जुबिन को अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, “जनभावनाओं को समझते हुए सरकार ने श्रद्धांजलि का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है।”

इससे पहले, जब जुबिन का पार्थिव शरीर स्टेडियम लाया गया, तब लगातार बारिश के बावजूद लोगों ने कतार में खड़े होकर गायक जुबिन को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारी संख्या में प्रशंसको की अंतिम समय में मौजूदगी, असम की सामूहिक पीड़ा और अपने महान सांस्कृतिक नायक के प्रति श्रद्धा को दर्शाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top