
रांची, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची में स्थित हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) श्रमिक संघ के अध्यक्ष शनि सिंह ने प्रबंधन से दुर्गा पूजा से पहले कर्मचारियों को वेतन भुगतान की मांग की है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एचईसी का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष उठाने की मांग भी की।
शनि सिंह ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एचईसी के श्रमिक पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। उत्पादन बढ़ा है और डिस्पैच भी लगातार हो रही है। बावजूद इसके प्रबंधन वेतन देने में देरी कर रही है। 25 महीने से वेतन बकाया रहने के बावजूद कर्मचारी कंपनी हित में मेहनत कर समय पर काम कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम है।
श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि नए ऑर्डर और पूंजी जुटाना प्रबंधन की जिम्मेदारी है, मजदूरों का नहीं। प्रबंधन को बार-बार पैसे की कमी का बहाना नहीं बनाना चाहिए। मजदूरों का हक छीनकर और उनकी सुविधाएं काटकर कंपनी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। यदि श्रमिक खुश नहीं होंगे, तो कंपनी प्रगति नहीं कर सकती।
शनि सिंह ने हाल के दिनों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से एचईसी का मुद्दा उठाने और कर्मचारियों की पीड़ा समझने के लिए आभार जताया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री के समक्ष एचईसी का मुद्दा मजबूती से रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार मदद नहीं करती, तो झारखंड सरकार को एचईसी का टेकओवर करना चाहिए।—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
