Bihar

तेल टैंकर की चपेट में आने से महिला की मौत,आक्रोशितों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन

आगजनी कर सड़क जाम करते आक्रोशित

पूर्वी चंपारण,21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर रविवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान रक्सौल के कौड़िहार चौक निवासी रवि गुप्ता की पत्नी सुषमा देवी के रूप में हुई है। हादसे में महिला के पति रवि गुप्ता भी घायल हो गए हैं।

घटना उस समय हुई जब दंपती मोटरसाइकिल से मोतिहारी इलाज कराने जा रहे थे। वायरलेस के पास तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सुषमा देवी सड़क पर गिर गईं, तभी टैंकर ने उन्हें कुचल दिया और तेजी से आगे निकल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति घायल अवस्था में सड़क किनारे गिर पड़े।

घटना के तुरंत बाद पेट्रोलिंग कर रही पुलिस और स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए नवकाटोला के पास टैंकर को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और विरोध में एनएच को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

लोगों की मांग है कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मनीष कुमार व रक्सौल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करा कर स्थिति को समान्य किया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top