
अररिया 21 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । बिहार में भारत-नेपाल सीमा से सटे अररिया जिले के जिला मुख्यालय स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 52वीं वाहिनी मुख्यालय में एसएसबी की ओर से रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसमें एसएसबी के अधिकारी और कर्मियों ने भाग लिया और पूरे हेडक्वार्टर परिसर की साफ सफाई की।एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप के दिशा निर्देश पर आज चले अभियान में एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और परिसर से कूड़ा कचरा हटाने के साथ परिसर में लगे पेड़ पौधों की भी सफाई की।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
