
सिलीगुड़ी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महालया के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी बाघाजतिन एथेलेटिक क्लब की ओर से ‘सिलीगुड़ी महालया रोड रेस-2025’ का आयोजन किया गया। इस 41वें संस्करण के रोड रेस में सैकड़ों लोगों ने शहर में दौड़ लगाई। इस दौड़ को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बांग्ला एक्टर्स कौशानी मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाई। वहीं, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य और आयोजक क्लब के सदस्य एवं अन्य कई गणमान्य विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। रेस संपन्न होने पर इन अतिथियों ने विभिन्न वर्गों के उत्कृष्ट प्रतियोगियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि से पुरस्कृत भी किया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
