Haryana

झज्जर : भाजपा के सेवा पखवाड़ा शिविरों में 70 ने किया रक्तदान

बहादुरगढ़ में आयोजित शिविर में एक रक्तदाता को सम्मानित करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक।

झज्जर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को अटल मंडल भाजपा बहादुरगढ़ और मांडोठी मंडल भाजपा की ओर से रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और 70 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में आए अनेक लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।

शिविर का शुभारंभ सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक दिनेश कौशिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इससे पहले मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज गर्ग व मंडल संयोजक नकुल चोपड़ा ने फूल मालाएं पहनाकर दिनेश कौशिक का अभिनंदन किया। रक्त संग्रह का कार्य ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया। शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। जिला संयोजक दिनेश कौशिक ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह किसी आपात स्थिति में दूसरे व्यक्ति की जीवन रक्षा कर सकता है। उन्होंने सभी से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प है।

भाजपा का उद्देश्य हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना है और यह सेवा पर्व लगातार चलता रहेगा। इसी क्रम में मांडौठी गांव में भी रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मांडौठी मंडल अध्यक्ष महावीर दलाल उर्फ टीटा के नेतृत्व में आयोजित शिविर का शुभारंभ भी जिला संयोजक दिनेश कौशिक ने किया। इस शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। दिनेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर दो अक्तूबर महात्मा गांधी जयंती तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न सामाजिक व सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऐसे कार्यक्रमों में जुडऩे का आह्वान किया। शिविरों में ऋषि भारद्वाज, परमिंद्र जांगड़ा, प्रवीन सिंगल, अमित जून व कृष्ण आसौदा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top