
सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,
मुरथल में 22 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कार्यक्रम होगा। इसके लिए जिला
प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार
को उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा,
पार्किंग, मंच, पेयजल, शौचालय, हैलीपेड व बैठने की सुविधा की बारीकी से जांच की। उन्होंने
अधिकारियों को समय रहते सभी प्रबंध पुख्ता करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम
सोमवार दोपहर विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। इसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि
के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर वे विकास एवं पंचायत विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ
और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रदेशभर में महिला सांस्कृतिक केन्द्रों का उद्घाटन, इनडोर
हॉल, योग एवं व्यायामशालाएं शुरू करना और 225 गांवों में फिरनी पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने
की योजना शामिल है।
जिला
प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह दौरा सोनीपत सहित पूरे प्रदेश के लिए विकास
की नई सौगातें लेकर आएगा। निरीक्षण
के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, डीसीपी प्रबीना पी, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र,
एसडीएम खरखौदा निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, सीटीएम अनमोल व एसीपी ऋषिकांत
सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
