Haryana

सोनीपत: बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है: बिजेंद्र मलिक

सोनीपत: प्रबुद्ध नागरिकों को सम्मानित करते हुए प्रधान बिजेंद्र मलिक

सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय

जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक के नेतृत्व में शहर स्थित जिला कार्यालय

पर प्रबुद्ध नागरिकों को सम्मानित किया गया। गोहाना में रविवार को इस अवसर पर मलिक

ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। उनके अनुभव समाज के लिए मार्गदर्शक

होते हैं और नई पीढ़ी को सही दिशा देते हैं। उन्होंने

कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सेवा

पखवाड़ा मना रही है। इसी कड़ी में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में

सैकड़ों बुजुर्गों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें अध्यापक, वकील, समाजसेवी

और विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम

में डॉ. धर्मवीर नांदल, जिला महामंत्री महेन्द्र चिड़ाना, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, सतपाल

लठवाल, डॉ. रमेश कश्यप, डॉ. योगेश अलमादी, डॉ. राममेहर राठी, सूरजमल शर्मा, संतराम

बाल्मिकी, रणधीर लठवाल, राजेश भावड़, सूरत सिंह, भूपेंद्र मुदगिल, मुकेश रोहिल्ला,

सतपाल गंगाना, अशोक सैन, राजू पटवा, कश्मीरी खासा, रामेश्वर, प्रसन्नी, निशा सांगवान,

सज्जनकौर, मुकेश और बलदेवराज गर्ग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top