Uttar Pradesh

शांति दिवस पर “चुप्पी तोड़-हल्ला बोल” परियोजना के तहत बच्चों की सुरक्षा पर की चर्चा

शांति दिवस पर “चुप्पी तोड़, हल्ला बोल” परियोजना के तहत बच्चों की सुरक्षा पर हुई चर्चा

हरदोई,21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर रविवार को समाधान अभियान और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड की ओर से “चुप्पी तोड़-हल्ला बोल” परियोजना के तहत बच्चों की सुरक्षा और पॉक्सो अधिनियम पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी का संचालन समाधान अभियान की संस्थापक सौम्या द्विवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है, क्योंकि जब तक समाज जागरूक नहीं होगा, तब तक बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोक पाना कठिन रहेगा। जागरूकता ही सुरक्षित समाज की पहली सीढ़ी है।

कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी, बाल मित्र केंद्र के समन्वयक सूरज शुक्ला और प्रियांशु अवस्थी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और पॉक्सो कानून की जानकारी घर-घर पहुंचाने पर जोर दिया। आयोजकों ने संबंधित विभागों, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय प्रशासन से निरंतर समर्थन की अपील की।———

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top