
रांची, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में रविवार को राज्यस्तरीय बैठक प्रेस क्लब, रांची में आयोजित हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से साल 2025-27 के लिए नई कार्यसमिति का गठन हुआ।
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की नई कार्यसमिति में अजय राय को अध्यक्ष, अमित कुमार कश्यप को प्रधान महासचिव और अमित शुक्ला व कुणाल कुमार सिंह को महामंत्री चुना गया।
अध्यक्ष अजय राय ने इस अवसर पर कहा कि ऊर्जा विकास निगम जबतक 80 प्रतिशत रिक्त पदों पर नियमित बहाली नहीं करता, तबतक नए पद सृजित नहीं होंगे। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो राज्यभर में विद्युत कर्मी ब्लैकआउट आंदोलन करेंगे।
अजय राय ने बताया कि वर्तमान में करीब 7000 मानव दिवस कर्मी एजेंसी के माध्यम से कार्यरत हैं, जो निगम के कुल कर्मचारियों का 80 प्रतिशत हिस्सा हैं। इन्हें नियमित करने को लेकर चार प्रमुख मांगे रखी गईं है, जिनमें तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर नियुक्ति, कार्य अनुभव के आधार पर प्राथमिकता और आयु सीमा में छूट के साथ ही 2014 के सर्वे के आधार पर 10 वर्ष से कार्यरत कर्मियों की सीधी नियुक्ति तथा अधिसूचना संख्या-625 को सभी पर लागू करने जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं।
संघ के अन्य वक्ताओं ने कहा कि इन मांगों को पूरा करना मानव दिवस कर्मियों के न्याय और अधिकार की रक्षा के लिए जरूरी है।
कार्यसमिति में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधियों समेत सभी एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
