Uttar Pradesh

सोशल मीडिया का समाज पर पड़ रहा सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव : सुरेंद्र सिंह

आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल मुरादाबाद में विश्व संवाद केंद्र द्वारा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट को संबोधित करते प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेंद्र सिंह।

मुरादाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोशल मीडिया का प्रभाव समाज पर सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों प्रकार से पड़ रहा है। युवा पीढ़ी को चल रहे नरेटिव से सावधान करना हमारी जिम्मेदारी है। वर्तमान में परिवार विघटन एक गंभीर समस्या बनकर सामने आया है, जो पाश्चात्य संस्कृति का दुष्प्रभाव है। यह बातें रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र द्वारा आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में प्रभावशाली विचारों का संगम शीर्षक से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट में आरएसएस मेरठ प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने कही।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत प्रचार टोली सदस्य एवं विभाग प्रचार प्रमुख डॉ. पवन कुमार जैन द्वारा प्रस्तावना संघ की स्थापना और उसकी सौ वर्ष की यात्रा का संक्षिप्त वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर सक्रिय और प्रभावशाली लगभग दो सौ इन्फ्लुएंसर्स एकत्र हुए। इस विशिष्ट संगम का उद्देश्य था- राष्ट्र निर्माण की निरंतर यात्रा को नई दिशा देना और भारत के गौरव, संस्कृति एवं विकास की कहानी को डिजिटल माध्यमों से जन-जन तक पहुँचाना।

वहीं इनफ्लुएंसर की सहभागिता एवं उनके विचारों को प्रवाहित करने की दिशा में पैनल डिस्कशन किया गया। पैनल डिस्कशन का विषय सामाजिक परिवर्तन के कार्य में चुनौतियां एवं समाधान था, जिसका संचालन डॉ. पवन कुमार जैन द्वारा किया गया। इस पैनल में पैनलिस्ट डॉ. प्रशांत भारद्वाज, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मीनू मेहरोत्रा, डॉ. अनुज कुमार अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल द्वारा सहभागिता की गई।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top