Uttar Pradesh

युवाओं ने दौड़ लगा भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प

मैराथन में मौजूद छात्र छात्राएं

फिरोजाबाद, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक अंकित तिवारी के नेतृत्व में रविवार को नमो युवा रन मैराथन में हजारों युवाओं ने दौड़ लगाई। युवाओं ने नशे से दूर रहने और भारत को विकसित, आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया।

नमो युवा रन मैराथन गांधी पार्क से शुरू होकर सेंटर चौराहा बर्फ खाना चौराहा दयानंद मार्ग आर्य नगर तिलक कॉलेज होते हुए सुभाष तिराहे से अटल पार्क पर संपन्न हुई। नमो युवा मैराथन को मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा राम प्रताप सिंह चौहान, सदर विधायक मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष डॉ.सतीश दिवाकर, पूर्व जिलाध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई।

मुख्य अतिथि ने कहा कि जो हिट है, वो फिट है के नारे को साकार करते हुए युवा, महिलाएं और बच्चे एकजुट हुए है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए नशामुक्त होना जरूरी है। नौजवान पीढ़ी को संकल्प करना होगा, न नशा करेंगे न नशा करने देंगे, हम स्वदेशी भारत, आत्म निर्भर भारत, विकसित भारत बनाएंगे।

सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत नमो युवा रन मैराथन दौड़ में कई हजार युवा विकसित भारत, आत्म निर्भर भारत के लिए आगे आए सबको नशे से दूर रहने का संकल्प दिया और विकसित भारत बनाने पर जोर दिया गया हम खेल को आगे बढ़ाने में लगे हैं। मैराथन में विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया तथा नमो युवा रन मैराथन के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू सिंह पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अभिषेक क्रांति, राधेश्याम यादव, डॉ एस पी लहरी, आनंद अग्रवाल, केशव फौजी, शैलेंद्र गुप्ता, शालू दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता आदि कार्यकर्ता बंधु और कोच निशांत खरे अभिषेक यादव शोभा गुप्ता सुनीता अनूप शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top