Chhattisgarh

अंबिकापुर : नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की वार्षिक बैठक संपन्न, सरगुजा में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी

नेटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक

अंबिकापुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की वार्षिक बैठक आज रव‍िवार को रायपुर के तिल्दा में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने की, जिसमें प्रदेश के 19 जिलों के अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एसोसिएशन की गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर व्यापक चर्चा हुई।

कोच राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नेटबॉल टीमें राष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और आने वाले सत्रों में भी प्रदेश का नाम रौशन करती रहेंगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सरगुजा जिले में नेटबॉल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को और अवसर मिलेंगे। बैठक में महासचिव राजेश राठौर ने आगामी वर्ष की रूपरेखा और बजट प्रस्तावित किया।

इस अवसर पर नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ सरगुजा के सचिव रजत सिंह, खुशबू गुप्ता और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी सदस्यों ने खेलों के विकास और प्रदेश में नेटबॉल की लोकप्रियता बढ़ाने पर जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top