
सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में बाबा धाम के पीछे बने कूड़े के डंप यार्ड को हटाने की मांग को लेकर आसपास की कॉलोनियों
के सैकड़ों लोगों ने रविवार को नगर निगम मेयर राजीव जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर
500 से ज्यादा नागरिकों के हस्ताक्षर हैं। मेयर ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
नागरिकों
का कहना है कि डंप यार्ड की वजह से सैनीपुरा, ऋषि कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड और चावला कॉलोनी
के लोगों का जीना दूभर हो गया है। दुर्गंध के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
क्षेत्र में चार स्कूल हैं, जहां बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है।
साथ ही,
बाबा धाम मंदिर में श्रद्धालु दुर्गंध के चलते कुछ मिनट खड़े होकर पूजा भी नहीं कर
पाते। लोगों ने बताया कि बरसात और हवा चलने पर स्थिति और भी बिगड़ जाती है। यदि किसी
दिन कूड़ा नहीं उठे तो बदबू असहनीय हो जाती है। इसके अलावा, कूड़ा ढोने वाली भारी गाड़ियां
बाबा धाम से होकर ऋषि कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर खड़ी रहती हैं, जिससे आवागमन में
कठिनाई आती है। ज्ञापन
देने वालों में पार्षद हरि सैनी, पूर्व पार्षद रामप्रसाद सैनी, कृष्ण सैनी, लखी राम
सैनी, गौरव सैनी, मनोज शर्मा, रमेश, शशि, भोलर, मुकेश, मानसिंह, ईश्वर और सुरेश सहित
अनेक लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
