

हिसार के आकाश में पहली बार दिखा हवाई रोमांच
का नज़ारा
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के
जाबांजों ने एयर-शो में दिखाए हैरतअंगेज करतब
एयर शो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य
अतिथि के तौर पर की शिरकत
हिसार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा है कि कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन से कोई भी सपना
पूरा किया जा सकता है। उन्होंने एयर शो को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और
कहा कि आज के युवा कल भारतीय सेना के गौरव बनेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को हिसार के
महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में सप्त शक्ति कमांड जीओसी डॉट डिवीजन और हिसार
जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एयर शो के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित
कर रहे थे। इस शो में भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने कई
हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया।
सशस्त्र बलों के अधिकारियों, जवानों और नागरिकों
को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना देश के सुरक्षा कवच का
एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों की खरीद कर वायु सेना की ताकत बढ़ाई है। हमारे पायलट
राफेल, सुखोई और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों के माध्यम से दुश्मनों को हराने में सक्षम
हैं। मुख्यमंत्री ने गर्व व्यक्त किया कि हमारी वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी
ताकत और पराक्रम का प्रदर्शन कर दुनिया में अपना परचम लहराया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एयर शो ने अनुशासन,
टीम वर्क और अटूट देशभक्ति का जीवंत संदेश दिया। सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के प्रत्येक
करतब में उनके मोटो सदैव सर्वोत्तम यानी हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन की भावना स्पष्ट रूप
से दिखाई दी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों का एयर शो में आना यह दर्शाता
है कि नागरिकों के मन में भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता
सेनानियों के परिवारों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया।
हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि यह पहला
अवसर था जब हरियाणा में इस प्रकार का एयर शो आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं
को प्रेरित करना और उन्हें भारतीय वायुसेना और पायलट बनने का सपना देखने के लिए प्रोत्साहित
करना है। सूर्यकिरण टीम के पायलटों ने 150 किमी प्रति घंटे से 650 किमी प्रति घंटे
की रफ्तार से उड़ान भरी, विभिन्न फॉर्मेशन में एरोबेटिक प्रदर्शन किया और हिसार के
शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी को भी सलामी दी। एयर शो में बड़ी संख्या में हिसार व
आसपास के जिलों के अलावा सेना छावनी के सैनिक, अधिकारी, उनके परिजन, आर्मी पब्लिक स्कूल
और एनसीसी के स्काउट शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार, विधायक सावित्री
जिंदल, विधायक विनोद भ्याना, सेना मेडल मेजर जनरल अमित तलवार, नागरिक उड्डयन विभाग
की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, डॉट ऑन टाग्रेट डिवीजन के ग्रुप ऑफिसर
कमांडिंग मेजर जनरल अमित तलवार, ब्रिगेडियर अमित प्रियव्रता, कर्नल सुधीर नौहवार, कर्नल
समीर शर्मा, कर्नल जयंत, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, जिला
परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार
जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित
थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
