Haryana

जींद : सेवा पखवाड़ा में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल।

जींद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को भाजपा शहरी मंडल ने जेडी 7 पर स्थित रोहिल्ला धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया। मंडलाध्यक्ष गुलशन रोहिल्ला की अध्यक्षता में लगाए रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट तिजेंद्र ढुल, विधानसभा डिप्टी स्पीकर प्रतिनिधि रूद्राक्ष मिड्ढा रहे। शिविर में 51 यूनिट रक्त की एकत्रित हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर से दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

इस दौरान पार्टी की तरफ से जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें स्वच्छताए पौधारोपणए रक्तदान शिविर जैसे कार्य शामिल हैं। स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। रूद्राक्ष मिढ़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार भी इस दौरान अनेक जनहित के काम कर रही है। बरसाती सीजन में जो सड़कें टूट गई थी, उनकी मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से हर क्षेत्र में काम हो रहे हैं। इस अवसर पर डा. राज सैनी, बबलू गोयल, मनीष गोयल, अमित भारतीय, कृष्ण रोहिल्ला, प्रदीप सैनी, अनिल सैनी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top