Haryana

जींद : 25 सितंबर को होगी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप की लांचिंग

मीटिंग की अध्यक्षता करते एडीसी।

जींद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देते हुए तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसके तहत प्रदेशभर में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना मोबाइल एप्लीकेशन लागू की जाएगी। यह योजना 25 सितंबर से सभी जिलों में लागू होगी और इस ऐप के माध्यम से पात्र महिलाएं निशुल्क डिजिटल रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी। रविवार को उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में एडीसी विवेक आर्य ने रविवार को लघु सचिवालय सभागार में योजना के सफल क्रियान्वयन और जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक से पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी. अनुपमा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि 25 सितंबर को जिला नागरिक अस्पताल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्णलाल मिड्डा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उपमंडल और ब्लॉक स्तर पर भी जागरूकता शिविर और पंजीकरण कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे।

एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top