Uttrakhand

आश्विन नवरात्र में साधना के लिए शांतिकुंज पहुंचे हजारों श्रद्धालु

हरिद्वार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आश्विन नवरात्रि के पावन अवसर पर हजारों साधकों ने गहन साधना और आत्मिक उत्कर्ष की भावना से भाग लिया। वरिष्ठ आचार्यों के मार्गदर्शन में इन साधकों को गायत्री अनुष्ठान हेतु विधिवत संकल्प कराया गया। इस अवसर पर आचार्यों ने कहा कि शांतिकुंज एक सिद्ध तपस्थली है, जहाँ किया गया गायत्री महायज्ञ अनुष्ठान विशेष फलदायी होता है।

आश्विन मास को साधना और आत्मशुद्धि का सर्वोत्तम काल बताते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं को त्रिकाल संध्या के दौरान जप, स्वाध्याय और आत्मचिंतन का नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष साधना शिविर में विशेष सत्संग सत्रों का भी आयोजन किया जायेगा। साधकों को शांतिकुंज द्वारा आवश्यक आध्यात्मिक मार्गदर्शन, अनुष्ठान विधि आदि निरूशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top