Uttrakhand

लोक कल्याण मेले में स्ट्रीट वेंडर्स को दी योजनाओं की जानकारी

लोक कल्याण मेले की  योजनाओं के बारे में जानकारी देती मेयर आरती भंडारी

पौड़ी गढ़वाल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम श्रीनगर में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ नगर निगम की मेयर आरती भंडारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

मेले के दौरान शहरी विकास के सिटी मिशन मैनेजर जगदीश रतूड़ी ने स्वनिधि योजना के विभिन्न चरणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 15 हजार, द्वितीय चरण में 25 हजार व तृतीय चरण में 50 हजार तक का ऋण प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना से छोटे स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

डिजिटल लेन-देन से उनका व्यवसाय और मजबूत होगा। साथ ही लाभार्थियों को डिजिटल लेनदेन की प्रक्रिया एवं स्वनिधि से समृद्धि अभियान से जुड़ने के लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त गायत्री बिष्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर चंद्रशेखर बडोनी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top