Uttrakhand

बेरोजगार संघ का दावा, स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर हुआ लीक

पत्रकारों से वार्ता करते हुए बेरोजगार संघ के सदस्य

हरिद्वार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर आउट होने का दावा किया गया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने रविवार काे पत्रकाराें के सामने इसके प्रमाण भी रखे।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने यहां पत्रकार वार्ता के दाैरान दावा किया कि परीक्षा आज 11 बजे से शुरू हुई है। उनके पास पेपर के कुछ अंश 11 बजकर 35 मिनट पर ही आ गए थे। उन्हाेंने कहा कि जनपद हरिद्वार के भी एक परीक्षा केंद्र से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान कुछ डॉक्यूमेंट बाहर भेजे गए हैं। आरोप है कि किसी परीक्षा केंद्र से इ सीरीज की बुकलेट से कुछ प्रश्नों की फोटो खींचकर बाहर भेजी गई।उन्हाेंने इसके कथित रूप से इसके प्रमाण भी दिखाए।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के इन दावों कितनी सत्यता है, अभी स्पष्ट नही हुआ है क्याेंकि इस संबंध में अधीनस्थ सेवा आयाेग की ओर से काेई बयान

नहीं आया है। आज के घटनाक्रम से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा प्रणाली पर फिर एक सवालिया निशान लग गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top