Haryana

पलवल : भारत 2047 तक बनेगा पूर्ण रूप से ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश : गौरव गौतम

पलवल में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

पलवल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पलवल शहर के पंचवटी चौक पर रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को संबोधित किया।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बुद्धिजीवी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से पिछले लगभग 11 वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि वर्ष 1947 में भारत देश गुलामी की जंजीरों से आजाद हुआ था और 100 साल बाद 2047 का भारत कैसा होगा। उस विजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आगे बढ़ रही है। आज केंद्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सुरक्षा, मजबूत रेल नेटवर्क और सड़क तंत्र सहित हर क्षेत्र में तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको इतिहास के पन्नों मे भी समेटा नहीं जा सकता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी ही अद्वितीय प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं, विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री के रूप मे नरेंद्र मोदी ने स्वयं को राष्ट्र के लिये समर्पित कर दिया है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और सशक्त भारत बनाने के विजन को साकार करने के लिए नशा मुक्त हरियाणा बनाना प्रदेश सरकार का संकल्प है। इसके लिए सरकार के साथ-साथ युवाओं, अभिभावकों और सामाजिक संस्थाओं को साथ मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि हम सब को ‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए और हमें हर उस स्थिति से लड़ना है, जो समाज को पीछे धकेलती है।

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी अरविंद यादव, जिला संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राजेंद्र राणा, जिला सेवा पखवाड़ा के संयोजक डा. हरेंद्र राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सतीश डागर, सतवीर पटेल, हरकेश शास्त्री, कृष्णा सिंह, दिनेश भाटी, जिला महामंत्री जयराम प्रजापति, दिनेश कौशिक, पूर्व महामंत्री वीरपाल दीक्षित, अनिल मंगला सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top