Haryana

नारनौल: छुट्टियों में भी सेवा तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे काम

नारनौल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।हरियाणा सरकार आगामी 25 सितंबर से बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने जा रही है। इसी कार्यक्रम को लेकर रविवार को सेवा विभाग की एसीएस जी अनुपम तथा स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से सीईओ जिला परिषद उदय सिंह ने इस संबंध में की जा रही तैयारी के बारे में जानकारी दी।

सीईओ ने बताया कि सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की है। ऐसे में इस कार्यक्रम को देखते हुए क्रिड, सेवा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छुट्टी के दिन भी कार्य करेंगे। राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि ऑनलाइन डोमिसाइल के लिए आने वाले आवेदनों को उसी दिन निपटाया जाए। यह कार्य भी 24 सितंबर तक छुट्टियों के दिन भी लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक भागीदारी प्रदान करके उनके समग्र कल्याण को सुनिश्चित करना है।

यह योजना 25 सितंबर 2025 से पूरे हरियाणा में लागू होगी। योजना के तहत पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति माह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल आधार पर सेवा विभाग के सभी कर्मचारी लगातार फील्ड में जाकर फिलहाल इस योजना की लाभार्थियों का पंजीकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा की यह पंजीकरण पूरी तरह से निशुल्क है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top