
जींद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एक व्यक्ति ने भाजपा पीएम संकट मोचन सरकार नाम से संगठन बनाकर लोगों से पांच लाख रुपये ठग लिए। शहर थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
रविवार को जानकारी देते हुए चंद्रलोक कॉलोनी निवासी महिला दर्शना देवी ने बताया कि रोहतक जिले के टीटोली गांव निवासी सुभाष सोलंकी ने बीजेपी पीएम संकट मोचन सरकार नाम से संगठन बनाकर और उसे रजिस्टर्ड करवा लिया। इसके बाद उसने लोगों को बेवकूफ बना कर संगठन के कार्ड बनाने के नाम पर 11 हजार से लेकर 21 हजार रुपये तक ऐंठने का काम किया।
महिला का कहना है कि साथ ही सरकार में हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी लगवाने और सरकारी कर्मचारियों के तबादले करवाने के नाम पर पैसे वसूलने का काम किया। मुकेश, संदीप कुमार, रमेश, जोनी नरवाल और महिला दर्शना से सुभाष सोलंकी ने पांच लाख रुपये ठग लिए। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो वह गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।
महिला ने बताया कि सुभाष सोलंकी ने उनसे यह पैसे नौकरी लगवाने और तबादला करवाने के नाम पर दिए हैं। उसने हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी का एक बार फर्जी कागज भी तैयार करवा कर दिया। जींद शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी सुभाष सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
