
सिरसा, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा जिले के उपमंडल डबवाली में रविवार को आपात स्थिति से निपटने और विकट परिस्थितियों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल की। डीएसपी हेडक्वार्टर कपिल अहलावत के नेतृत्व में इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को दंगों और आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने का प्रशिक्षण देना था। अभ्यास के दौरान, अधिकारियों ने आधुनिक दंगा-नियंत्रण उपकरणों, जैसे डंडे, ढाल, आंसू गैस का अभ्यास किया। प्रशिक्षकों एएसआई गुलाब सिंह व अन्य अधिकारियों ने इन उपकरणों के उचित उपयोग और रखरखाव के बारे में विस्तृत निर्देश दिए।
उन्होंने आपदा प्रबंधन की तकनीकें और अस्थिर स्थितियों पर नियंत्रण की रणनीतियां भी साझा की। इस मॉक ड्रिल की अगुवाई करते हुए डीएसपी कपिल अहलावत ने तत्परता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि डबवाली पुलिस किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस तरह के नियमित अभ्यासों से यह सुनिश्चित होता है कि पुलिस बल सतर्क रहे और त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम रहे।
साथ ही विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोडऩा व कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण में सिखाया गया कि अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाडऩे की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्रवाई के तहत बल का प्रदर्शन कर उसका सही प्रयोग किया जाए। अगर कहीं पर किसी प्रकार की आपात स्थिति आती है तो इस तरह की टीम मौके पर पहुंचती हैं। इस अवसर पर डीएसपी कपिल अहलावत ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करना चाहिए। आपात स्थिति के दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करना प्रभावी संकट प्रबंधन के लिए आवश्यक है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
